Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया पुलिस ने शराब लदी इंडिका कार को किया जप्त



बैरिया बलिया। मांझी थाना पुलिस ने  बलिया मोड़ से शराब लदी एक इंडिका कार को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।

 थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था। चेकिंग के दौरान बैरिया के तरफ से एक झारखंड नंबर की इंडिका कार तेज गति से आ रही थी। जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारियों ने कार को रोकना चाहा। लेकिन चालक तेजी से कार को लेकर भागने का प्रयास किया। 

पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर गाड़ी को घेर कर रोक लिया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी किया गया तो उसके अंदर 180 एमएल की 210 टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को जब्त कर शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


रिपोर्ट-नित्यानन्द सिंह

Post a Comment

0 Comments