Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक 25 जून को



बलिया,डेस्क । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों,कार्यकारिणी के सदस्यों एवं सक्रिय सदस्यों की एक आवश्यक बैठक 25 जून दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे से कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में आहूत की गई है। 

       जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों, जनपद के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , सदस्यों तथा सक्रिय सदस्यों से बैठक में भाग लेने का अनुरोध करते हुए कहा है की समस्त पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यगण बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की कृपा करें ताकि जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ,संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ,अथवा प्रदेश स्तर पर लंबित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा एवं उनके समाधान हेतु उपायों पर निर्णय लिया जा सके ।

Post a Comment

0 Comments