हल्दी,बलिया।पुलिस आधिक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियॊ के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
हल्दी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का बांछित गैगेंस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया।
थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड ढाले पर मौजूद थानाध्यक्ष राजकमार सिंह को मुखाबीर से सुचना मिला कि एक दस हजार रुपये का इनामिया हल्दी चट्टी पर मौजूद हैं। मंगलवार को थाना घ्यक्ष राजकुमार सिंह ने पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के दस हजार रुपये का घोषित बांछित अभियूक्त मो० सलीम पुत्र मुज्जफर हसन निवासी बरहेता जिला सीतामढी को गिरफ्तार करके पंजीकृत मु०अ० स० 150,/2020 धारा 2/3(1) मे चलान कर न्यायलय भेजा गया।
रिपोर्ट -सन्तोष तिवारी
0 Comments