Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड महामारी के दौरान जितने भी मौत हुई है उनके परिजनों को 10 लाख का दिया जाए मुआवजा- इंकलाबी सभा



नवानगर, बलिया।। आज दिनांक 17.06.2021 को राष्ट्रीय मांग के तहत इंकलाबी नौजवान सभा (R.Y.A.) की तरफ से प्रधानमंत्री के संबोधन ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर के द्वारा दिया गया। 

इंकलाबी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष भागवत बिन्द नें सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत शेखपुर गाँव में कोरोना महामारी के दौरान दर्जनों मौत एवं विभिन्न गांव में जो मौत हुई है। उनके परिजनों को 10 लाख रुपए की मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि इस महामारी में सरकार द्वारा घोर लापरवाही के चलते ये मौतें हुई है। 

इन्कलाबी नौजवान सभा (RYA) देशव्यापी मांग दिवस के तहत भारत सरकार से निम्नलिखित मांग करती है। 

1. सभी देशवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने  की गारंटी दी जाए।

2. केंद्र व राज्य के नौकरियों के सभी खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाए।

3. पेंडिंग पड़े सभी नियुक्तियों को 1 महीने के अंदर पूरा किया जाए।

4. रोजगार व स्वास्थ्य के मसले पर संसद व विधान सभाओं के स्पेशल सत्र बुलाकर स्पेशल योजना बनाई जाए।

5. सभी इच्छुक किसानों के गेहूं क्राय करने की गारांटी किया जाए। 

ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से गायत्री मोदनवाल , विजय शंकर राजभर, सत्येंद्र यादव एवं नियाज अहमद मौजूद थे।


रिपोर्ट : - सार्थक राय

Post a Comment

0 Comments