Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन किसान के खेत में लगे ट्यूबेल का हेड एक साथ खुलने से किसान परेशान


बाँसडीह ,बलिया: किसान तो वैसे ही परेशान रहते हैं। फिर भी अराजक तत्व अपनी आदत से बाज नही आ रहे हैं। बाँसडीह थाना क्षेत्र के अकोल्ही-डूहींजान ( डूहियां ) के पास स्थित खेतों में लगी ट्यूबेल का हेड सेट चोरों ने खोल लिया है।


जानकारी के अनुसार केवरा निवासी कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र का ट्यूबेल और डूहींजान ( डूहियां ) निवासी सीताराम यादव का ट्यूबेल पास – पास ही है। वहीं लगभग एक किलोमीटर दूरी पर बरमेश्वर मिश्र का ट्यूबेल है। तीनों किसान के ट्यूबेल का हेड एक साथ खुलने से किसान परेशान हैं।

पप्पू मिश्र ने बताया कि यह पहला मौका नही है जब भी खेती का समय आता है तो किसानों को परेशान किया जाता है। धान के बीज डालने का समय आ गया। ऐसे में ट्यूबेल का ही सहारा रहता है बीज खरीदने की तैयारी की जाय या हेड नया लगाने की व्यवस्था किया जाय सोचनीय है। जब सूचना मिली कि ट्यूबेल का हेड खुल गया है मन बहुत दुखी हुआ। उसके बाद खेत में जाकर देखे तो होश उड़ गए कि यह क्या हो रहा है। सीताराम यादव का कहना है कि खेती करना मुश्किल है। हम लोग क्या करें।किसान बरमेश्वर मिश्र की माने तो हम किसानों की फजीहत हो गई है। ऐसे अराजक तत्वों पर कैसे अंकुश लगेगा समझ नही आ रहा है।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments