Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड नम्बर 19 से सपा प्रत्याशी नें कहीं ये बातें

 



मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 19 से समाजवादी पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी अरविंद चौहान को चुनाव चिन्ह आरी पर अपना अमूल्य वोट एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाये।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के विकास खंण्ड क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 19 के  समाजसेवी युवा  नेता  सुयोग्य एवं कर्मठ ईमानदार मृदुभाषी जिला पंचायत वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी अरविंद कुमार चौहान  का चुनाव निशान आरी है आरी पर अपना मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाए । अरविंद कुमार चौहान एक गरीब परिवार एवं गरीबों का मसीहा है हमेशा सभी के साथ दुख सुख में एक साथ रहते हैं गरीब बच्चियों की शादी में मदद करते हैं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल अपने साधन से ले जाकर इलाज कराते हैं अरविंद कुमार चौहान एक विकास पुरुष है।  इनका काम देख कर आज क्षेत्र की  जनता एकजुट होकर उनको चुनाव जीता रही है।

वही देव नारायण यादव समाजवाद पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष पन्दह से हू। हमारी पार्टी समाजवाद पार्टी एक समुंद्र है और इस समुंद्र में अरविंद कुमार चौहान को हम लोग टिकट देकर बहुत अच्छा किया है हम लोगों को विश्वास मिल रहा है हमारा प्रत्याशी सबसे आगे हैं और सब लोग अरविंद कुमार चौहान से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर 19 में 11 ग्राम पंचायत है और मतदाताओं संख्या लगभग 45 हजार के करीब है हर जगह जाने पर मुझे यह नजर आ रहा है कि हमारा प्रत्याशी जीत रहा है। परिवार का हर व्यक्ति हमेशा समाज के साथ रहा है और हमेशा रहता है आज ऐसे ही लोगों की जिला पंचायत  वार्ड नंबर 19  की कमान हाथ में होनी चाहिए ताकि  क्षेत्र का विकास हो। अबकी बारी जिला पंचायत वार्ड नंबर 19 के अरविंद कुमार चौहान होंगे वादा नहीं विकास होगा जन-जन का सम्मान होगा। आइए सुनते हैं इन लोगों की जुबानी क्या कह रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments