Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में 10 नामजद सहित 100 पर मुकदमा दर्ज




बलिया।। सिकन्दरपुर, तहसील क्षेत्र के दो गांव में आचार संहिता के उल्लंघन में 10 नामजद व सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है ।

उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह के निर्देश पर आचार संहिता के पालन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को तहसील क्षेत्र के चंदायर गांव में गश्त के दौरान उषा देवी , छीतेश्वर वर्मा, रेखा देवी ,गुंजा देवी व 50 अन्य अज्ञात व्यक्ति जुलूस के साथ गांव में भ्रमण कर रहे थे जिनके खिलाफ मनियर थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 वहीं बहादुरा गांव निवासी विनोद पासवान, सरिता देवी, उमेश चंद्र ,मनोज कुमार, रमाकांत, विरेंद्र सहित 50 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया गया है । इस संम्बंध में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि कहि भी अगर प्रत्यशियों द्वारा आचार संहिता का उलंघन करते पाया जाएगा तो मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा ।

रिपोर्ट-इमरान खान, सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments