बलिया ब्रेकिंग
LIONS CLUB सोसाइटी द्वारा लगाया गया निशुल्क जाच शिविर। मोतियाबिंद सहित आंखों के कई अन्य रोगों का रखा गया निशुल्क जांच।शिविर में गांव के सैकड़ों लोगों ने कराया अपनी आंखों का निशुल्क जांच। शिविर में आए 10 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने को किया गया चिन्हित ।मोतियाबिंद चिन्हित लोगों का जिला अस्पताल में LIONS CLUB द्वारा कराया जाएगा ऑपरेशन।लगातार निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने का LIONS CLUB की है मनसा।भरतपूरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर।।
बाइट - विजय बहादुर गुप्ता [अध्यक्ष LIONS CLUB सोसायटी बलिया]
0 Comments