बलिया की धरती नें पूर्वांचल को ही नहीं बल्कि बिहार और पूरे देश को रास्ता दिखाया- अजीत राय
राकेश टिकैत के आगमन से किसानों में अपनी बात रखने की अलख जगेगी-अजीत राय
बलिया।। बुधवार 10 मार्च को सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के चेतन किशोर के मैदान में आने वाले किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आगमन को लेकर किसान सारी तैयारियां कर ली गईं हैं।तय समय पर ही होगा किसान नेता राकेश टिकैत जी का आगमन, ये बातें कहीं हैं,राष्ट्रीय किसान सभा पूर्वांचल प्रभारी अजीत राय नें।
आगामी 10 मार्च को होनें वाले किसान सम्मेलन के मद्देनजर एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा है, कि बलिया की धरती नें पूर्वांचल को ही नहीं बल्कि बिहार और पूरे देश को रास्ता दिखाने का काम किया है, ।
विगत सौ डेढ़ सौ सालों में देश में जो भी क्रांति हुई है बलिया की धरती ने ही उसका आगाज किया है। चाहे 1857 के मंगल पांडे ने अंग्रेजो के खिलाफ समस्त आंदोलन किया, या 1942 में चित्तू पांडे ने आंदोलन करके बलिया को आजाद कराया। बलिया क्रांतिकारियों की धरती है।
बाईट-अजीत,राय:-https://youtu.be/57NWZdmReUA
इसीलिए हमको लगा जिस दिन "राकेश टिकैत" बलिया में आएंगे उस दिन इस काले कानून जो सरकार की दमन की नीति है। उस पर हमारा विरोध है, उसकी हकीकत किसानों के सामने रखी जाएगी। कहा कि एक तरफ किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है तथा मीडिया के लोगों को जेल में बंद किया जा रहा है।
और हमारे जो किसान हैं सबसे ज्यादा पीड़ित पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।
इसलिए हमने सोचा कि अगर राकेश टिकैत जी आएंगे तो किसानों में अपनी बात रखने की अलख जगेगी। हम लोगों ने यह आंदोलन आगामी 10 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने का जिम्मा लिया है।
इस आंदोलन में दो वामपंथी संगठन एक हमारा संगठन तथा कई अन्य संगठनों के भाग लेने की संभावना है।
रिपोर्ट- रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments