Ticker

6/recent/ticker-posts

कैंप के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने को दी गई जानकारी





काजीपुर मे कृषि विभाग ने लगाया कैंप किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए दिया गया जानकारी

काजीपुर।। सिकन्दरपुर,थाना क्षेत्र के काजीपुर ग्राम सभा में अर्जुन जी पूर्व प्रधान के नेतृत्व में एकबाल लतीफ उर्फ बुल्ले के दरवाजे पर 4 जनवरी गुरुवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों को समस्याओं को समाधान के लिए कैंप लगाकर समाधान कराया गया।

 कृषि विभाग के अधिकारी पीडीएम विनोद यादव ने किसानों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी दिया किसानों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण भी किए श्री विनोद यादव ने कहा कि किसान सम्मान निधि में जिस किसी किसान को पैसे आने में रुकावट हो रही हो तो अपना सुधार तत्काल करवा ले किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।

जिसमें अपना पैसा बैंक से निकालकर उपयोग कर सकते हैं  किसानों की आय दुगनी हो इस पर सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के बीच जाकर कैंप लगाकर जानकारी दिया समय-समय पर किसानों के लिए धान या गेहूं की बीज भी 50% परसेंट के छूट पर भी दिया जाएगा।

 इस मौके पर पीडीएम संदीप यादव, किसान सहायक मनोज यादव, चंद्रशेखर चौहान जकुरुल्लाह कुरेशी, फूल मोहम्मद कुरेशी, ऐनुल कुरेशी, गुड्डू कुरैशी, सच्चिदानंद चौहान, श्री भगवान गुप्ता, राजनंद चौहान, टेनी,भुवर अहमद, विनोद पासी, अच्छे लाल गौड़ जैनुद्दीन कुरेशी मंसूर अंसारी, समसुद्दीन खान, आफताब खान ,सलाहुद्दीन ,झिंगुर चौरसिया, कर्म उल्ला कुरेशी, सुभाष गौड़ ,नंद जी, मुस्तुफा शाह,शहाबुद्दीन शाह आदि किसान मौजूद रहे।


*रिपोर्ट अंगद कुमार*

Post a Comment

0 Comments