बलिया।नगर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी पुनः सड़क पर उतरी मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभासद और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए जहाँ से नगर विधान सभा के अध्यक्ष अजय यादव के के साथ पूर्वमंत्री नारद राय के नेतृत्व में नारा लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँचे जहाँ जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक उप जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रक में समाजवादी सरकार के समय की परियोजना सीवरेज को तत्काल चालू कराने, समाजवादी सरकार की देन लोहिया मार्केट का आवंटन सुनिश्चित कर चालू करने,शहर के जर्जर मुख्यमार्ग,बजबजाती नालियां ठीक करने,पिछली सरकार में नगर को सुद्ध पेयजल की ब्यवस्था जो आर ओ लगाया गया था खराब हो गया है उसे तत्काल ठीक कराया जाय, नगर की सफाई ब्यवस्था ठीक की जाय आदि 11 सूत्री मांगों मांग पत्र के मांगो को तत्काल पूरा कराने की बात कही गयी।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि नगर क्षेत्र की जनता अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से कराह रही है लेकिन कोई उनका हाल पूछने वाला नही नही है सिर्फ समाजवादी पार्टी ही उनके समस्याओं को लेकर हर समय तत्पर रही है जब-जब समाजवादियों की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी बलिया शहर को सजाने और सवारने का प्रयास किया गया।वर्तमान सरकार के लोग सिर्फ दूसरे के कर्यो पर अपना पत्थर लगवाने और नाम बदलने में ब्यस्त है।जनता भी इन्हें अब जान चुकी है और 2022 के इन्तेजार मे है इन भाषण बीरो से छुटकारा हेतु ।
नारद राय ने कहा कि अगर आज दिए गए पत्रक पर जिला प्रशासन दो दिनों में सकारात्मक कार्यवाही नही करता है तो समाजवादी पार्टी बलिया 12 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रर्दशन करेगी।
उक्त जानकारी सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री यशपाल सिंह,रविन्द्र नाथ यादव,राजन कनजिया,सभासद गण ददन यादव,अमित दुबे,पल्लू जायसवाल,,शकील अहमद,श्रीमती,शशिकला देवी,अतउद्दीन,कमलेश भारती, पतलू, हरेन्द्र गोंड़, हरिशंकर राय,अजीत यादव,चंदन यादव,देवेंद्र यादव,क्रांति यादव,स्वामी नाथ यादव,दिलीप भाई, मदन जी आदि रहे।अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के नगर विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव ने किया।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments