Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवरात्रि के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न



सिकन्दरपुर, बलिया।। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय सिंह की मौजूदगी में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार, कोतवाल सिकन्दरपुर विपिन सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अमरजीत यादव, अधिशासी अधिकारी सिकन्दरपुर संजय कुमार राव, नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉक्टर रविन्द्र वर्मा खंड विकास अधिकारी नवानगर मुख्य रूप से मौजूद है।
 

उक्त बैठक में आगामी 11 मार्च को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में होने वाली भीड़ पर पुलिस बल की निगरानी, तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने पर विशेष बल दिया। 

उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने कहा कि त्योहार के अवसर पर कोई भी नया कार्य नहीं होगा तथा शिव बारात पहले की भांति अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा।तथा इस दौरान किसी भी तरह के विवादित  गाने को  नहीं बजाया जाएगा इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए। 
उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की घटना हो तो उसकी जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें। 

इस दौरान डॉक्टर उमेश चंद, भीष्म चौधरी,नजरुल बारी, मनोज कुमार मोदनवाल, प्रदीप गुप्ता, खुर्शीद आलम , फैज अहमद, महंत महेंद्र दास पुजारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments