Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता मे प्रशिक्षण कार्य क्रम को संचालित किया गया



रिपोर्ट- मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के सभागार में दिनांक4,5,6 मार्च को जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण आज दिनांक 06-03-2021को संपन्न हुआ जिसमें ग्राम विकास अधिकारी /पंचायत राज अधिकारी सचिवों की सहभागिता हुई। प्रशिक्षण में उप जिला रजिस्ट्रार मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया जन्म मृत्यु पंजीकरण-Dr-J.R.Tiwari sir , प्रतिरक्षण अधिकारीDr  H.N.Prasad,ARO- रणधीर कुमार सिंह तथा रवि तिवारी DAPने भाग लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन श्री रवि तिवारी DAPने किया।

प्रशिक्षण से सभी प्रतिभारियों को लाभ हुआ तथा सभी शंकाओं का समाधान किया गया।

Post a Comment

0 Comments