Ticker

6/recent/ticker-posts

महाविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का हुवा आयोजन




मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा, रतसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस अवसर पर आयोजित 'लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण' विषयक विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वावलंबन एवं लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य है।

 कार्यक्रम अधिकारी डॉo राजीव कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पॉक्सो कानून पर विस्तृत चर्चा की।

  विकास सिंह, प्रवक्ता, शिक्षा संकाय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला दिवस का औचित्य तब तक प्रमाणित नहीं होता जब तक कि सच्चे अर्थों में महिलाओं की दशा नहीं सुधरती, इनका वास्तविक सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बने।

 गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments