हल्दी बलिया।। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहस्पतिवार के दिन हल्दी मालदह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गयी ।
शिव बारात में एक से एक धार्मिक झाकिया शिव भक्त कमेटी के युवाओं द्वारा निकली गयी।सजी झांकियो में बैल गाड़ी पर विराजमान शिव तथा राम ,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न,हनुमान,ब्रम्हा,विष्णु,माता सरस्वती,इंद्र,सहित बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे ।
हल्दी,सुल्तानपुर,नंदपुर,आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुरातन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई ।बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो जाम लगा रहा ।
वही सीताक़ुण्ड गाँव से भी शिव बरात निकालीं गयी।
बरात मे शिव पार्वती व अन्य देवी देवताओं की मनोहर झाकीया आकर्षण रही।वही सुरक्षा के लिएथानाध्यक्ष हल्दी मनोज कुमार सिंह अपने दल - बल के साथ चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments