हल्दी,बलिया।। महाशिवरात्रि के मद्देनजर थानाध्यक्ष हल्दी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार के दिन हिन्दू , मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर थाना क्षेत्र अंतर्गतअगामी महाशिवरात्रि र्पवं से सम्बाधित और हल्दी व सीताकुण्ड में निकलने वाले शिव बारात के लिये विचार विमर्श किया।
2021 विदेशी लाल यादव का होली गीत
इस मौके पर तहसीलदार बलिया गुलाब चन्द्रा ने उपस्थित लोगों से किसी प्रकार की आने वाले परेशानियों के बारे मे पूछा तो सभी लोगों ने आपसी सदभाव ,भाईचारे के साथ बारात निकलती हैं।
इस मौके पर चौकी प्रभारी रामगढ़ बीरेन्द्र प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी बसुधर पाह हीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अनिल सिंह, कुंवर रणधीर सिंह, बिनोद उपाध्याय, कमलेश यादव, सुरेश कनोजिया, जिला पंचायत सदस्य अयोध्या प्रसाद हिन्द, कोटेदार संघ बेलहरी के अध्यक्ष अनिल तिवारी, गणेश यादव, दिनेश जी, देव् कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, डॉ एल्युहक,रहमान खा पप्पू सिंह, कृष्णा सिंह आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments