Ticker

6/recent/ticker-posts

इस महाविद्यालय के प्रतियोगियों को मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया सम्मानित




मो० सरफराज सरफराज, बलिया ब्यूरो

बलिया।।किसान पीजी कॉलेज रक्सा रतसर मे आयोजित दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स एव रेंजर्स समागम के विभिन्न प्रतियोगिओ को मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।।




उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के  किसान पीजी कॉलेज रक्सा रतसर में आयोजित दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम- 2021 मैं किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स दल ने विजेता का गौरव बरकरार रखा तथा देवेंद्र पीजी कॉलेज बेल्थरारोड ने उपविजेता का श्रेय अर्जित किया।

 इसी क्रम में रेंजर्स टीम में श्री जमुना राम पीजी कॉलेज चितबड़ागांव ने विजेता तथा  मेजवान किसान पीजी कॉलेज रक्सा ने उपविजेता का पंचम लहराया । समागम के पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री उपेंद्र तिवारी, माननीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने शिरकत की।



अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस समागम में सम्मिलित रेंजर्स टीमो तथा उनके प्रदर्शन को देखकर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मोदी जी की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की उक्ति यहां चरितार्थ हो रही है। समागम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रोवर्स और रेंजर्स को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार स्वरूप शील्ड, कप व मेडल से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा समागम में सम्मिलित रोवर्स रेंजर्स प्रभारियों एवं प्रशिक्षको

 को फाइल तथा बैग भेंट कर सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड संस्था की ओर से जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, कमिश्ऩर निर्भय नारायण सिंह ,सौरभ पाण्डेय , नबील अख्तर आजाद, उपेन्द्र नारायण सिंह ,अमित कुमार संगम वर्मा ,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments