Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन की मौत



सड़क  दुर्घटना महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

बलिया।। तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गयी। 

रसड़ा नगर पालिका में संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी रानी देवी (45 साल) पत्नी स्वर्गीय संतोष रावत मंगलवार की सुबह छितौनी में सफाई का कार्य करने के बाद दो अन्य महिलाओं रामावती देवी (50 साल) पत्नी कुबेर, गिरजा देवी (50साल) पत्नी रामलक्षन के साथ सुबह में टहल रही थी। रसड़ा-नगरा मार्ग किसी बोलेरो के टक्कर से तीनों घायल हो गई। जिसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने रानी देवी को मृत घोषित कर दिया। रानी के निधन पर नगर पालिका रसड़ा में शोक सभा आयोजित किया गया।।

दूसरी घटना सहतवार चांदपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह घटी। जिसमें बाइक और जीप की जोरदार टक्कर में बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अमित गुप्ता (19 साल) पुत्र उमेश गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।। 

तीसरी घटना रसडा कोतवाली क्षेत्र के महावीरगंज के समीप सोमवार की सायँ घटी। टीका देवरी नागपुरा निवासी जयराम राम(55साल) पुत्र हरिद्वार राम सोमवार के देर शाम महावीरगंज के समीप गड़वार सुखपुरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments