सिकन्दरपुर, बलिया।दिनांक 3.3. 2021।। मंगलवार की देर शाम को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का 63 वां स्थापना दिवस काजीपुर विधानसभा सिकंदरपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही एक बैठक की गई, सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया साथ ही जनसंपर्क करके अधिक से अधिक तादाद में पार्टी वोट देने की अपील की गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और बलिया,मऊ,गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खां ने कहा कि हमारे पुरखों ने देश को बनाने में जो कुर्बानियां दी हैं हमें उस परंपरा को आगे भी कायम रखना होगा, देश के विकास के लिए मुख्य धारा में शामिल होकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करना होगा, आज सामाजिक रूप से पिछड़े, दलित,आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों आप से अपील है कि लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करके अपने हिस्सेदारी सुनिश्चित करें.
जिला अध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने कहा कि 2022 में सरकार बनाने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल सभी दल पूरी ताकत के साथ संघर्ष कर रहे हैं जिसे देखकर विपक्षी पार्टियां घबरा गई है, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं, हर तरफ अराजकता का माहौल है, सरकार के सारे दावे खोखले साबित हुए, हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता संकल्प ले चुका है इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकना है
ओवैसी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मोहम्मद अयूब सिद्दीकी ने अधिक से अधिक तादाद में युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील की
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नेहाल अहमद, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर मेराज वारसी, महासचिव सद्दाम हुसैन, संगठन मंत्री मौलाना अहमद रजा, बेल्थरा रोड विधान सभा के महासचिव रईस अहमद, संयुक्त सचिव यूनुस अंसारी, छात्रविंग के जिला महासचिव मुदस्सीर अंसारी, यूथ के विधानसभा महासचिव शकील अहमद, सैयद जका अहमद,फहीम भाई अब्दुल्लाह अंसारी, मुहम्मद समसुद्दीन, शेख सज्जाद, कमरुद्दीन अंसारी, अर्शी बार्बर, रफीउल्लाह बार्बर, मुस्तफा अंसारी,शाहिद रजा, इशराफ़िल अंसारी,मुमताज़ इदरीसी, रामबदन राम, ज़हरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कयूम, कमरुद्दीन इदरीसी, हाजी मोहम्मद ऐनुल, हाजी फूल मोहम्मद, करीमुल्लाह कुरैशी, इसरार कुरेशी, शहादत अंसारी, छोटन राजभर, राम कुमार राजभर, सुनील राजभर सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद, व संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया.
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments