Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा नेत्री पुनिता सिंह सोनीं का बड़ा ब्यान समाजवादी की सरकार बनने पर 48 घंटे में बनेगा लोहिया आवास



बलिया डेस्क । समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ पुनिता सिंह सोनी ने बड़ा बयान दिया है। 
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि समाजवादी की सरकार बनने पर 48 घंटे के अंदर गरीबों का बनवाया जाएगा लोहिया आवास। तथा महिलाओं को ₹1000 महीना दिया जाएगा पेंशन। 
शुक्रवार की दोपहर को सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के पंदह ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा सोनपुरवा, बिच्छी बोझ,उमेदा तथा पंदह गांव के सैकड़ों गरीब महिलाओं में साड़ी वितरित किया तथा होली की शुभकामनाएं दी। तथा महिलाओं को किसी भी विकट समय में हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

उक्त अवसर पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्रीमती सोनीं ने कहा कि अगर 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी, क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यही सपना है की हर गरीब परिवार को सारी सरकारी सुविधाएं उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाए। 

तथा 48 घंटे के अंदर गरीबों का लोहिया आवास बनवाया जाएगा, जिसमें दो कमरे,एक वरामदा, किचन, लाईटरिंग,बाथरूम, सोलर एक पंखा दो एलईडी बल्ब दिया जाएगा। 

48 घंटे के अंदर  आवास बनवाए जाने के असम्भव लगने वाले, सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे नेता ने बताया है कि जब 48 घंटे के अंदर खजांची का घर बनकर तैयार हो सकता है तो लोहिया आवास पाने वाले  लोगों का क्यों नहीं होगा। 

नोटबंदी के दौरान बैंक लाइन में पैदा हुआ था खजांची, अखिलेश सरकार ने की थी मदद, आज उसका है ये हाल 

मीडिया ने जब सवाल पूछा की, कौन है खजांची तब श्रीमती सोनी ने बताया कि। 

नोटबंदी के दौरान पैसे उतारने के लिए बैंक के लाइन में लगी महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम हमारे नेता श्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा था। जिसका घर हमारे नेता ने 48 घंटे के अंदर में बनवा कर तैयार करवा दिया था।।


Post a Comment

0 Comments