भाजपा सांसद मनोज तिवारी चार को आ रहे बलिया
बलिया। रसड़ा में देहरी- कोटवारी रोड स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की शाखा का उद्घाटन 4 मार्च को होना है। जिसमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
सांसद मोनज तिवारी ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं आगामी 4 मार्च को रसड़ा में सेंट एमआर जयपुरिया स्कूल का उद्घाटन करने आ रहा हूं, आप सब से वहां मुलाक़ात होगी। आइए हम सब मिल कर के इस शैक्षणिक प्रयास को सफल बनाया जाए। वहीं स्कूल के एडमिन इंचार्ज रजत प्रताप सिंह ने बताया कि उद्घाटन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूल की शाखा का उद्घाटन चार मार्च को होगा। जिसके मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी होंगे।
0 Comments