Ticker

6/recent/ticker-posts

110 गरीब व असहाय रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का जांच...



हल्दी,बलिया।। विकास खण्ड बेलहरी के पिन्डारी ग्रामसभा निवासी पंडित अनिल द्विवेदी  के दरवाजे पर मंगलवार को अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में करीब 110 गरीब व असहाय रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का जांच हुआ।

 डा.रमेश गुप्ता, अवनीश ओझा व चंदन यादव की टीम द्वारा कोरोना के बचाव के नियमो का पालन करते हुए जांच किया गया।

हॉस्पिटल के डॉक्टर रमेश गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद गरीब व असहाय 18 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का आप्रेशन के लिए चयनित किया गया है।जिसका ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।वहीं साधन संपन्न रोगियों के लिए अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा पांच से छः हजार रुपये छूट के साथ ऑपरेशन को व्यवस्था है।


रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी

Post a Comment

0 Comments