Ticker

6/recent/ticker-posts

आज खेल प्रतियोगिताओं को जरूरत है ग्रामीण इलाकों में बढ़ावा देने की,जिससे गांव में छुपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आएगी- मोहम्मद रिज़वी



सिकन्दरपुर,बलिया। वर्तमान समय मे फुटबॉल के लुप्त होते खेल को आज भी ग्रामीण इलाकों के युवायों द्वारा इसको जिस मेहनत के साथ जीवंत रखा जा रहा है वह काबिले तारीफ है जिससे कि ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है । 

उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री मो जियाउद्दीन रिजवी ने स्थानीय तहसील तहसील क्षेत्र के नरहनि में आयोजित अंतर्जनपदीय फुटबॉल लीग मैच के फाइनल मैच में विजेता टीम को पुरष्कार देने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा । 



कहा कि आज जिस तरह से खेल आज ग्रामीण अंचलों से विलुप्त हो रही है आज जरूरत है खेल को बढ़ावा देने की जिससे कि अपनी प्रतिभाओ की क्षमता निखार सके । 

फाइनल मैच शहीद बाबा स्पोर्टिंग क्लब नरहनि व जयहिंद क्लब सन्दवापुर के बीच खेला गया जिसमें जयहिंद क्लब सन्दवापुर ने नरहनी की टीम को हरारकर विजेता की ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया । 

इस दौरान रामजी यादव, खुर्शीद आलम, कन्हैया वर्मा, धनंजय सिंह, नुरुल हसन  आदि लोग उपस्थित रहे । निर्णायक की भूमिका में बबन  चौहान रहे वही कमेंटेटर की भूमिका दीनबन्धु राजभर रहे ।



रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments