सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी के समीप एसएम कोचिंग सेंटर-1st एम एस कोचिंग सेंटर2nd के प्रांगण में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि रवि राय थे,रविवार को आयोजित उस इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने फीता काटकर किया, ततपश्चात बच्चों नें स्वागत गीत गाया।
कार्यक्रम में कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसने सभी का मन मोह लिया।वही संस्था के संस्थापक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहन देना है जिससे कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़े, उन्होंने बताया कि जो बच्चे पूरे साल मासिक टेस्ट में अच्छे नंबर लाते रहे हैं, इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया है।
वहीं कोचिंग की छात्राओं नें बताया कि इस कोचिंग सेंटर में सबसे बेहतरीन सेवाएं मिलती हैं, तथा अच्छी पढ़ाई करनें वाले बच्चों को कोचिंग सेंटर से सम्मानित भी किया जाता है, जो हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है,हमें ऐसा लगता है कि सभी एक परिवार की तरह हैं।
इस अवसर पर जय राम पांडे ,प्रबंधक हमीद अहमद ,गोविंद यादव ,दिलीप कुमार ,पुनीता, नीतू , हमजा ,अंशिका ,संजना आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments