सिकन्दरपुर, बलिया। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हज़रत मखदूम चन्दन बंदी छोर के मज़ार पर गन्दगी के अम्बार को लेकर डॉक्टर सय्यद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली नें उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को सौंपा ज्ञापन।
बलिया जिले के सिकन्दरपुर कस्बे के मुहल्ला बड्डा स्थित हज़रत मखदूम चन्दन बंदी छोर के मज़ार शरीफ की दीवार से सट के अवैध तरीक़े से नाली बहाए जाने को लेकर,दरगाह हजरत सय्यद शाहवली कादरी के मोतवल्ली डॉक्टर सय्यद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर को नगर के लोगों नें उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा आस्था से जुड़े 800 साल पुरानी इस पवित्र स्थान को साफ कराने को नगर पंचायत को जरूरी दिशा निर्देश देने के लिए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह से विनम्र निवेदन किया।
उन्होंने नें उपजिलाधिकारी से कहा कि इस बात की शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में लिखित रूप से पहले भी दी गई है लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है नाली जस की तस बह रही है।
ज्ञात हो कि बता दे की हज़रत मखदूम चन्दन बंदी छोर की मज़ार पर हर धर्मों के लोग हाज़री लगाते है मन्नतें माँगते है सीधे शब्दों में कहें तो वो सर्व धर्म के प्यारे है परन्तु उनके मज़ार पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है,और उनके चाहने वालों को मज़ार तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त है।
उक्त प्रकरण में नगर पंचायत से पता चला है कि मार्च तक ये परेशानी दूर हो जाएगी।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments