Ticker

6/recent/ticker-posts

17 विकास खण्डों में दिव्यांगजनों के लिए तिथिवार लगेगा शिविर



प्रत्येक विकास खण्डों में 09 से 19 फरवरी तक लगेगा शिविर

बलिया डेस्क । मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि जनपद में विकास स्तर पर बृहद समेकित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनो को लाभन्वित किया जाना है। जिन दिव्यांगजनो के हाथ (कोहनी से नीचे) पैर किसी दुर्घटना में कट गये हो, उनके हाथ-पैर एवं कैलिपर, जूते शिविर में ही लगवाये जायेगे। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, दृष्टिहीन छडी, कान मशीन, बैशाखी) निःशुल्क वितरण हेतु दिव्यांगजनो का चिन्हांकन एवं वितरण। कुष्ठ रोग से दिव्यांगजन को लेप्रोसी किट के लिए चिन्हॉकन। दिव्यांग पेन्शन एवं कुष्ठावस्था पेन्शन सम्बन्धित समस्या का निराकरण।

दिव्यांगजन हेतु यूनीक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनाये जाने हेतु

अभिलेखो का कलेक्सन भी किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विकास खंड हनुमानगंज में 09 फरवरी को, दुबहड़, बेलहरी में 10 को, रसड़ा, नगरा एवं चिलकहर में 11 को, गड़वार में 12 को, रेवती, बांसडीह एवं बेरूआरबारी में 15 को, नवानगर, पंदह एवं मनियर में 16 को, बैरिया, मुरली छपरा में 17 को, सोहाव में 18 को तथा विकास खंड सीयर में 19 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments