बलिया डेस्क : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के 6 विधानसभा सीटों पर 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ने के इच्छुक नेताओं की लाइन अब लम्बी होती जा रही है।
सूत्रों के की मानें तो जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए अबतक 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी दावेदारी की है।
वहीँ सबसे ज्यादा अबतक 15 से आवेदन बलिया नगर सीट से पहुंचे हैं।
वहीँ बेल्थरा रोड सुरक्षित सीट के लिए सबसे कम नेताओं ने दावेदारी की है। बता दें की 2022 में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है।
जिसके लिए पार्टी द्वारा सभी दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें एक खास बात ये भी है की जहां वर्तमान में पार्टी का विधायक है, उन सीटों के लिए आवेदन नहीं मांगे गए।
जैसे कि बांसडीह विधानसभा में पार्टी का विधायक है तो उस सीट के लिए आवेदन नहीं मांगा गया है।
पार्टी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की गई थी। उस अवधि तक 6 सीटों के लिए 50 से ज्यादा आवेदन आए हैं।
हालांकि किसी कारण से अब आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाके करदी गई है।
सूत्रों के मुताबिक आवेदन वही कर सकता है, जो पार्टी का सक्रिय सदस्य हो और समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता ले रखी हो।
ऐसे में आवेदन का आंकड़े में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
वहीं 26 जनवरी तक हुए आवेदनों के मुताबिक बलिया सदर सीट के लिए सबसे अधिक आवेदन के रूप में 15 लोगों ने दावेदारी पेश की है।
तथा गौर करने वाली बात यह है कि समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में वरिष्ठ नेताओं के अलावा छात्र राजनीति से आने वाले युवाओं की भी सूची बहुत लंबी है।
0 Comments