रिपोर्ट:रंजय कुमार सिंह
बलिया। रविवार दिनांक 7 फ़रवरी 2021 को जनपद के संगम तट पर किया गया इस कैम्प मे बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग तथा इस कैम्प मे कराटे के बारीकियों को मुख्य रूप से सिखाया गया।
कैसे खिलाडी को अपने आप को बेहतर से बेहतर बनाये और अपने जीवन मे एक अच्छा खिलाडी बन सके।
यह कैम्प सेंसेई एल बी रावत के देख-रेख मे हुआ। तथा इस संस्था के सीनियर खिलाडी संजय पासवान, कमल यादव, सुमित पाठक ने भी कराटे की बारीकीयों का भी प्रशिक्षण लिया।
इस कैम्प मे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार है। करन सिंह, आदर्श तिवारी, श्रीया गुप्ता, माधव माहेश्वरी, अनन्य पाण्डेय,आदित्य वर्मा, शिवांशु वर्मा , शिवांश गुप्ता,शास्वत पाण्डेय, रिदम आयुष, आदि ने शिविर मे भाग लिया। उपस्थिति रहे अभिभावक में नीलेश माहेश्वरी जी, अमित वर्मा, ओम जी गुप्ता, राजन जी,संजीत तिवारी, अनपूर्णा तिवारी, अजित कुमार पाण्डेय आदि रहे। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोदजी सर्राफ ने कहा की इस कैम्प के जरिये बच्चों मे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
0 Comments