Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता एक्शन प्लान का हुआ उद्घाटन

 


सिकन्दरपुर। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स्तरीय स्वच्छता एक्शन प्लान का उद्घाटन  डॉ वीरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के संकल्प गीत ' उठें समाज के लिये उठें' एवं लक्ष्य गीत ' हम होंगे कामयाब' से हुआ। 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र सिंह ने  स्वच्छता को प्रगति का मूल मंत्र बताते हुए सभी से स्वच्छता अपनाने की अपील की। गंदगी से होने वाले विभिन्न रोगों का विस्तार से विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य भारत को महाशक्ति बनाने में सहयोग करना है। विशिष्ट अतिथि डॉ मिथिलेश सिंह ने स्वच्छता ही सेवा है विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडे ने की।  

 कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वच्छता एक्शन प्लान के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यक्रम स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम है।  

उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र में  स्वच्छता से संबंधित कई डाक्यूमेंट्री फिल्में दिखाईं गईं एवं    डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय तथा डॉ  विनीत कुमार तिवारी स्वच्छता पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार, डॉ विनीत कुमार तिवारी, डॉ मनजीत कुमार राय, डॉ अनिल कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अम्बरीश कुमार सिंह, डॉ चंद्र प्रकाश, डॉ ज्ञान प्रकाश,  डॉ रघुनाथ शरण सिंह, डॉ प्रजापति सिंह आदि प्राध्यापकों सहित बहुत से स्वयंसेवक तथा छात्र उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments