-क्रय केंद्र बन्द कर गायब मीले कर्मचारी
सिकंदरपुर( बलिया) सरकार द्वारा लाख कवायद के बावजूद भी किसान अपनी धान की फसल बेचने को लेकर मजबूर है लगातार दौड़ लगाने के बाद भी केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है इसको लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है वही लगातार दौड़ भाग कर रहे किसानों ने आजिज होकर शनिवार को धान क्रय केंद्र सिकंदरपुर पर अपने धान को आग के हवाले कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन किशोर निवासी किसान रविंद्र राय व शिवानंद राय ने बताया कि 5 जनवरी को ही कागजात दे दिया गया है ।
तब से लेकर आज तक लगातार दौड़ आने के बाद भी धान को नहीं लिया जा रहा है शनिवार को आए किसानों ने बताया कि उन्हें शनिवार को बुलाया गया था बावजूद इसके धान क्रय केंद्र को बंद कर के अधिकारी व कर्मचारी गायब हैं इससे गुस्साए किसानों ने ट्रैक्टर से धान को उतारकर जलाना शुरू कर दिया इस संबंध में मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रेमलता मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को धान खरीदने के लिए बुलाया गया था आज छुट्टी होने की वजह से पोर्टल बंद रहता है जिससे धान की खरीद नहीं हो सकती है ।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments