Ticker

6/recent/ticker-posts

अब जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी उत्सर्ग व छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस



बलिया डेस्क। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को जल्द ही उत्सर्ग और छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में सफर का मौका मिलेगा। इन्हें चलाने पर सहमति बन गई है और एक सप्ताह के अंदर ही इनका परिचालन शुरू किया जा सकता है। सप्ताह में एक दिन बलिया स्टेशन से गुजरने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन चलाई जा रही है।

बता दें कि लॉकडाउन से पहले जिले से होकर कुल 40 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता था। इसमें नौ जोड़ी पैसेंजर (ईएमयू-डीएमयू मिलाकर) और एक इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल थीं। 40 जोड़ी ट्रेनों में से 17 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन चलती थीं। डीएमयू छह दिन और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलाई जाती थी। तीन जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन और छह जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलाई जाती थीं। कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार होने पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ही संचालन दोबारा शुरू हो सका है। अन्य सभी पैसेंजर ट्रेनें शुरू नहीं की जा सकी हैं। पैसेंजर ट्रेनों के न चलने से सबसे ज्यादा परेशानी वाराणसी तक का सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। आवागमन की सुविधा न होने के चलते बीएचयू में इलाज कराने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। व्यवसायी भी कारोबार के सिलसिले में वाराणसी नहीं आ पा रहे हैं। अधिकतर लोग लखनऊ तक का सफर उत्सर्ग और छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस से करते थे।

 इन्हीं ट्रेनों से जिले के विधायक और अन्य राजनीतिक लोग लखनऊ तक का सफर करते थे। ऐसे में इनके संचालन की मांग लगातार की जा रही थी। राजनीतिक स्तर से भी इन ट्रेनों को चलाने का दबाव था। अब जल्द ही इन ट्रेनों को चलाया जाएगा।


रिपोर्ट- सोनू कुमार

Post a Comment

0 Comments