Ticker

6/recent/ticker-posts

'को वैक्सीन' के मुख्य अनुसंधानकर्ता के अपने गांव में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



'को वैक्सीन' के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉक्टर संजय राय को अपने गांव में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत समारोह का आयोजन।।



सिकन्दरपुर, बलिया- तहसील क्षेत्र के लिलकर गांव में मंगलवार की देर शाम एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय कोरोना वैक्सीन 'को वैक्सीन' के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ संजय राय जी एम्स का वैक्सिंग आने के बाद अपने गांव में प्रथम आगमन पर हार्दिक स्वागत किया गया।

इस दौरान सिकन्दरपुर के लगभग सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपजिलाधिकारी ने कहा कि उस मां की कोख धन्य हो गई। जिसने इस महान अनुसंधानकर्ता को जन्म दिया। मैं भी सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इस क्षेत्र में डॉ संजय राय जैसे अनुसंधानकर्ता रहते हैं।

 वही कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजीवी ने कहा कि जिस तरह से हमारे डॉक्टर संजय राय जी मेहनत कर रहे हैं। हमें जल्द ही कोरोना बीमारी से निजात मिलेगी।

इन्होंने जो काम किया है, इसके लिए हम लोगो को गौरवान्वित महसूस होना चाहिए।जब भी इनका नाम आता है तो हम लोग का सीना चौड़ा हो जाता है।

 इस दौरान अरविंद राय,संजय राय प्रधानाचार्य, फुन्नू राय समाजसेवी, जेपी तिवारी, फैजी अहमद, खुर्शीद अंसारी,ध्रुप राम, मनोज राय अध्यापक, धनंजय मिश्रा, नितेश राय, अनीश राय गप्पु, अरविंद राय, अजय राय, पुष्कर राय, सतीश राय आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments