Ticker

6/recent/ticker-posts

अवर अभियंता के साथ गाली गलौज व सरकारी सम्पत्ति की क्षति करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार



सरकारी कागजात की पांच फाइल भी बरामद

बलिया। प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बलिया कैम्पस के अन्दर अजय कुमार वर्मा, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के साथ चार फरवरी को रविन्द्र सिंह व उनके साथियों द्वारा गाली गलौज करने लगे तथा पैसे की मांग करते हुए पीडब्ल्यूडी के कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरे व लाइट को तोड़ते हुए सहायक अभियंता के आवास का गेट भी तोड़ दिये तथा परिसर मे खड़ी गाड़ी का सीसा तथा दरवाजा तोड़ कर उसमें  रखे सरकारी कागजात लेकर चले गये।


जिसकी सूचना अवर अभियंता श्री अजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस को दी गयी। जिस पर तत्परता पूर्वक थाना कोतवाली पर  मु.अ.सं. 39/21 धारा 504/506/386/427/379 भादवि व धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम रविन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी परिखरा थाना कोतवाली बलिया, धनजी यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया, राहुल सिंह पुत्र अज्ञात नि. तारनपुर माल्देपुर बलिया व अन्य लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा ने क्षेत्राधिकारी सिटी व प्र0नि0 कोतवाली को एक संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया व उनके हमराहियों के साथ अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र शंकर दयाल सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को शनिवार की दोपहर कोतवाली परिसर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से सरकारी कागजात (कार्य योजना)  पांच फाईल बरामद हुआ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. रविन्द्र सिंह पुत्र शंकर दयाल सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।

*गिरफ्तारी का दिनांक/समय/स्थान-*

दिनांक- 06.02.2021, समय 12.15 बजे, स्थान- कोतवाली परिसर

*बरामदगी का विवरण-*

1- सरकारी कागजात (कार्य योजना) 05 अदद फाईल

*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0सं0- 39/2021 धारा 504/506/386/427/379 भादवि व धारा 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*

1. उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया ।

2. का0 मनीष थाना कोतवाली बलिया।

3. का0 संदीप कुमार थाना कोतवाली बलिया।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments