मनियर शिक्षा के प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुरा में बने समुदायिक शौचालय का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान पाठक ने किया
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया में मनियर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा में बने सामुदायिक शौचालय एक अपने आप में बना है जो देखने के लायक हैं प्रधानाध्यापक कक्ष भवन व चाहर दिवारी का उद्घाटन कार्यक्रम में हुआ विद्यालय में बने भवन का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान पाठक, चाहर दिवारी का खंड विकास अधिकारी रमेश यादव तथा प्रधानाध्यापक कक्ष व शौचालय का रेवती नगर पंचायत के प्रतिनिधि कनक पांडे व नवागत थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह ने फीता काटकर किया।
खंड विकास अधिकारी रमेश यादव ने कहां की इस विद्यालय प्रांगण के सौंदर्य एक सुंदर शौचालय बना है। इसे देखकर काफी सुकून महसूस हो रहा है कि यहां दिन हो जिस दिन आशाओं के साथ किया गया था आज वह निस्संदेह दिख रहा है और आने वाले समय में इस ग्राम सभा के जो शिशु ओवर करके आए हैं इस ज्ञान के मंदिर में एक बेहतर शिक्षा की आशा लेकर आएंगे।
रेवती नगर पंचायत के प्रतिनिधि अजय कुमार पांडे उर्फ कनक पांडे जी ने कहा की बिशनपुरा ग्राम सभा में जंगलराज को बबलू तिवारी ने समाप्त किया । वही सभी आए हुए आगंतुकों को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर मिश्रा ने किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंद कुमार का काफी सहयोग रहा
अंत में भगवान पाठक ने काकी बबलू तिवारी बिशनपुरा के आंदोलन है वही रेवती नगर पंचायत के प्रतिनिधि अजय कुमार पांडे ओशो कनक जी ने कहा कि बिशनपुरा ग्राम सभा में जंगलराज को बबलू तिवारी ने समाप्त किया है वही सभी आए हुए आगंतुकों को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर मिश्रा ने किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकुमार का काफी सहयोग रहा
अवसर पर नवागत थाना अध्यक्ष मनियर शैलेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापक गण ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र, संजय मिश्र ,टुनटुन सिंह, शेख अनवर, अवज़ बिहारी सिंह, कंचन सिंह ,संजय उपाध्याय, प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे संचालक बबलू तिवारी ने किया
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments