उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा पत्रक
बलिया। लखनऊ छपरा व उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन न चलने से यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है। कइयों के लिए लखनऊ से बलिया के बीच सफर करना बेहद कठिन हो गया है। बसों से सफर करने के कारण घर का बजट बिगड़ रहा है। व्यापारियों ने रेलमंत्री से ट्रैन दोबारा शुरू करवाने के लिए आग्रह किया है। इस बावत एक पत्रक स्टेशन अधीक्षक को सौपा गया जिसमें लखनऊ, कानपुर, जाने के लिए यात्रियों को राहत हो जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मेल एक्सप्रेस, मेमू, पैसेंजर ट्रेनों का संचालन सीमित कर दिया है। अभी लखनऊ के लिए कोई ट्रैन न होने से इससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनील परख ने बताया कि बलिया से लखनऊ के बीच रोजाना व्यापारी, विश्व विद्यालय के छात्र व मरीज, दैनिक यात्री सफर करते थे। लेकिन ट्रैन बंद हो जाने से उनके लिए दिक्कतें पैदा हो गई हैं।
यात्रियों की मांग पर ट्रैन चलाने के लिए आग्रह किया गया है। ताकि उन्हें बस के महंगे किराए से मुक्ति मिल सके। एक तो कोरोना की वजह से नौकरियों के संकट है, उस पर महंगा किराया दैनिक यात्रियों के घर का बजट बिगाड़ दे रहा है। इतना ही नहीं रेलवे प्रशासन इन ट्रेनों का संचालन कोरोना की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए करना चाहिए।
पत्रक सौपने के दौरान जिला अध्यक्ष राधा रमन अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रेमचंद्र मिश्रा, जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी, केदार जी, दीपू वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments