Ticker

6/recent/ticker-posts

अब चोरों से मंदिर और मस्जिद भी सुरक्षित नहीं रहे- शेख अहमद अली




सिकन्दरपुर, बलिया।
नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित शाही जामा मस्जिद में असमाजिक तत्वों ने  दरवाजे का ताला तोड़कर कर चोरी को अंजाम दे दिया। मस्जिद के सदर कादिर अंसारी ने पुलिस चौकी सिकन्दरपुर 
को तहरीर दे दी है।


चोरी की घटना शुक्रवार शनिवार की रात की है। 

चोरों नें किसी तरह मस्जिद में घुसकर उसके बाद दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें अंदर रखे सारे सामान को तीतर वितर कर दिया।तथा दान पेटी (लोगों द्वारा फातिहा के लिए दिया गया चंदा) में रखा पैसा  चुरा ले गए। 

जब सुबह नमाज पढ़ाने के लिए इमाम पहुंचे तब सारी घटना की जानकारी हुई।वही मस्जिद के इमाम नें बताया है कि रोजाना की तरह


शाम को नमाज पढ़ाने के बाद ताला लगाकर चले जाते हैं।

उक्त चोरी की प्रकरण पर अपनीं प्रतिक्रिया देते हुए शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा है कि अब लोगों के आस्था के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। अब चोरों से मंदिर और मस्जिद भी सुरक्षित नहीं रहे,उन्होंने नें शासन प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकनें के लिए अनुरोध किया है।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो




Post a Comment

0 Comments