Ticker

6/recent/ticker-posts

पिकअप की धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

 


बिल्थरारोड (बलिया)  उभांव थाना क्षेत्र के  अखोप चट्टी  के समीप  सोमवार की सुबह  लगभग  10:00 बजे  अखोप में बलिया - मऊ की जनपद सीमा के पास एक अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार बुद्धिराम पुत्र जयराम(30) वर्ष  को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।  ग्राम बेलौली  जनपद मऊ के  का निवासी था।   सब्जी  के लिए बेल्थरा रोड  मंडी मे रोज के भाती आज भी आया हुआ था बेल्थरा रोड  मंडी पिकअप पर सब्जी लादकर भेज दिया था और अपनी बाइक से पिछे से  जा रहा था कि अचानक पिकअप के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जिसकी सूचना पाकर गांव के सैकड़ों लोग उभाव थाने पहुंच गए । सब्जी लेजाकर आपने बाजार मे बेचता था। लोगों कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करतें हुएशव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया। इस घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पाकर पत्नी और उसके परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। उनका रो रो कर बुरा हाल था।

रिपोर्ट- राममिलन यादव

Post a Comment

0 Comments