बलिया। आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा बलिया महोदय के निर्देशानुसार सड़क सुरछा माह के क्रम में यातायात सचल दल के साथ चौक से हनुमान गढ़ी मंदिर, लोहामंडी, गुदड़ी बाजार आदि जगहों पर जो भी दुकानदार दुकान से बाहर समान लगाए थे सभी को नोटिस दी गई व सड़क पर खड़े वाहनों का चालान किया गया।
दस्ते को देखकर दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की अब तक यातायात पुलिस सचल दस्ते द्वारा 10 दिवस में 1300 वाहनों का 130000 सम्मन शुल्क,75 दुकानदारों को नोटिस दी जा चुकी है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments