Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशिक्षण युवा पीढ़ी को अनुशासित बनाता है : विकायल भारती



बाबा ऋषि देव सिंह महाविद्यालय में स्काउट गाइड एवं योग प्रशिक्षण संपन्न

बलिया। बाबा ऋषि देव सिंह महाविद्यालय धर्मापुर कारो बलिया में डीएलएड तृतीय  सेमेस्टर में संचालित स्काउट गाइड एवं योग प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य  विकायल भारती ने प्रशिक्षण प्रशिक्षुओ द्वारा निर्मित टेंट का निरीक्षण किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री भारती ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवा पीढ़ी को अनुशासित बनाता है जिसे प्रत्येक प्रशिक्षुओं को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीनारायण सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्रवक्ता रामयश योगी एवं सौरभ पांडे,(स्काउट गाइड कमीशनर) को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

 मुख्य अतिथि को प्रशिक्षु राहुल वर्मा ने डायट प्राचार्य को पुस्तक लोक व्यवहार प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला भेंट किया। 

कार्यक्रम में अनुज कुमार यादव, डॉ पी एन पांडे, स्काउट गाइड ट्रेनर नफीस अहमद, आरोही सिंह, कुमारी कुसुम, अनीश खान, धर्मेंद्र राय, श्रीमती अनामिका सिंह, भानु प्रताप सिंह, अमित  कुमार, ओम प्रकाश कुशवाहा, राजेंद्र यादव, राहुल वर्मा, रजत कुमार गुप्ता, आदित्य विश्वास आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ सोमनाथ कुशवाहा ने किया।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments