Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्णा मोविटेक के नवीन प्रतिष्ठान का डॉक्टर आशुतोष गुप्ता नें किया उद्घाटन



 सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के बालुपुर रोड में स्थित गुलाब कटरा में कृष्णा मोबिटेक एण्ड एसेसरीज सेन्टर का भव्य उद्घाटन किया गया।

शोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद संजीवनी मेडिकेयर एण्ड सर्जिकल सेंटर के संचालक, समाजसेवी डॉक्टर आशुतोष गुप्ता नें फीता काटकर उद्घाटन किया ।

उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि बालुपुर रोड में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। 

अब उन्हें होलसेल व रिटेल खरीदारी के लिए बलिया या बनारस नहीं जाना पड़ेगा।

वहीं दुकान के प्रोपराइटर राजेश वर्मा ने बताया कि दुकान में सभी तरह के मोबाइल के पार्ट्स होलसेल व रिटेल में कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
तथा मैं क्षेत्रवासियों को आस्वस्थ करना चाहूंगा कि मेरे इस नवीन प्रतिष्ठान पर उचित रेट,उच्च क़्वालिटी एवं गुड़वत्ता से भरपूर सामान उपलब्ध कराया जाएगा,।



Post a Comment

0 Comments