बलिया डेस्क: बैरिया तहसील क्षेत्र के दलजीत टोला में बिजली करंट के चलते हुई तीन युवकों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल सहायता राशि प्रदान की है।
जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर विद्युत सुरक्षा विभाग की ओर से परिजनों को पांच-पांच लाख का चेक प्रदान किया गया।
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक सुरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रशांत कुमार नायक व सीओ दीपचन्द संयुक्त रूप से तीनों पीड़ितों के दरवाजे पर पहुंचे और सहायता राशि का चेक किया।
इस दौरान परिजनों ने लटके तारों को ठीक कराने की बात कही, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर थानाध्यक्ष बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, एसओ दोकटी अमित कुमार सिंह, एसओ रेवती यादवेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।
0 Comments