मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
।।बलिया।। मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा ने किया छात्र/छात्राओं को जागरूक, डायल 112 का किया गया लाइव टेस्ट।।
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे आज दिनांक 27.02.2021 को आर के स्कूल सागरपाली फेंकना में अमर उजाला के तरफ से आयोजित "स्कूल की पाठशाला" में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डा0 विपिन ताडा सम्मिलित हुए ।
उक्त प्रोग्राम में विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक करते हुए हेल्प लाइन नम्बर – 112, 181, 1090 आदि के बारे में जानकारी देते हुए 112 हेल्प लाइन का लाइव टेस्ट इवेन्ट भी किया गया ।
जिसमें साक्षी (छात्रा) से 112 पर सहायता हेतु फोन कराया गया जिसके कुछ मिनट बाद ही डायल 112 की गाड़ी सहायता हेतु आ गयी । उक्त सारी प्रक्रिया व पुलिस की कार्य प्रणाली को लाइव देखकर सभी छात्र/छात्राए प्रफुल्लित हुए।
0 Comments