कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों का वर्णन करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर में एनएसएस इकाई के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस के सामुदायिक सेवा के लक्ष्य के पीछे एक महान भावना काम करती है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को एनएसएस व्यवहारिक धरातल पर उतारने और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ अवनीश चंद्र पांडेय ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवियों की समाज सेवा के कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने बताया कि किस प्रकार सामुदायिक सेवा से व्यक्तित्व विकास होता है।
इस अवसर पर डॉ धर्मेन्द्र नाथ पांडेय, डॉ राजेश कुमार, डॉ शम्भू नाथ यादव, स्वामी नाथ यादव, कन्हैया राय स्वयंसेवियों सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments