Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को...



सिकन्दरपुर,बलिया।।
स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया । 

शनिवार की दोपहर को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक "चन्दन पटवा" ने बताया कि जैसा आप सभी लोग जानते हैं कोरोनावायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस कहर की वजह से आम जनता और निचले स्तर के कारोबारी और छोटे लोग बहुत ही नीचे जा चुके हैं । कमाई का कोई साधन नहीं है ना ही कहीं से पैसे आने के आसार दिख रहे।

इस समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम स्वनिधी योजना की शुरुआत की गई । 

इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वाले छोटे दुकानदार जो सड़क के किनारे अपना दुकान चलाते हैं ,उनको अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ₹10000 का लोन मुहैया कराया  जा रहा है , यह लोन है,लेकिन इस पर ब्याज दर काफी कम रहेगी और अन्य लोन की अपेक्षा यह बहुत ही सस्ता पड़ेगा । Pm SVANidhi Yojana को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का नाम भी दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देश के सभी सड़क के किनारे रोजमर्रा के काम करने वाले जैसे फल, सब्जी विक्रेता रेहड़ी पर छोटे-मोटे दुकान लगाने वाले लोगों को सरकार के द्वारा ₹10000 का ऋण उपलब्ध कराया गया ताकि वह इस राशि को प्राप्त कर अपने बिजनेस को फिर से शुरू कर सके ।  इसी के तहत सिकन्दरपुर शाखा में 14 लोगों ने आवेदन किया था तथा सभी आवेदनों को स्वीकृत कर उन सभी लाभार्थियों को उनके खाते में प्रति लाभार्थी ₹10000 भेज दिया गया है।

तथा यह लोन रेहड़ी पटरी वाले को 1 साल के भीतर किस्त में लौटना होगा ।

इस दौरान, देवेंद्र कुमार, सुमन सौरभ, विवेकानंद यादव, जयप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments