दुबहड़। अखिल भारतीय हिंदी महासभा नई दिल्ली द्वारा घोड़हरा निवासी शिक्षक, पत्रकार रमेश चंद्र गुप्ता को उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर जनपद के विभिन्न लोगों ने उन्हें सम्मानित किया एवं बधाई दी।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय हिंदी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित रजक ने रमेश चंद्र गुप्ता को पत्र जारी कर अखिल भारतीय हिंदी महासभा का उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है।
लोगों द्वारा बधाई देने एवं सम्मानित करने के क्रम में सामाजिक चिंतक एवं गीतकार बब्बन विद्यार्थी के नेतृत्व एवं वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक की अध्यक्षता में रविवार को घोड़हरा अड़रा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक सादा समारोह आयोजित कर श्री गुप्ता को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि भावनात्मक एकता के सूत्र में बांधने में सक्षम हमारे देश की एक मात्र भाषा हिंदी ही है। अखिल भारतीय हिंदी महासभा द्वारा राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार करना एक महती भूमिका है।
रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदी महासभा द्वारा मुझे उत्तर मध्य क्षेत्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर बहुत गर्व है। मैं अखिल भारतीय हिंदी महासभा के निर्देशानुसार हिंदी को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोकप्रिय बनाने में हर संभव प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, कवि व साहित्यकार रामानंद पांडेय, सोमनाथ सिंह, नितेश पाठक, कुलदीप दुबे, संदीप गुप्ता, गांधी पांडेय, प्रेमचन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments