Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनव केशरवानी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया



प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति व प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज सिंह व पूर्वांचल प्रदेश महासचिव सलमान अहमद सिद्दीकी के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष प्रयागराज मो.रिजवान के नेतृत्व में जिला महासचिव राधे कृष्ण तिवारी द्वारा अभिनव केशरवानी (पत्रकार आज का सच) को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर  नियुक्त किया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो०रिजवान की उपस्थिति में अन्य तहसीलों में संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान समेत बैठक की समीक्षा पर चर्चा की गई।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज की जिला स्तरीय कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य से विचार-विमर्श कर आवश्यक बैठक में निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो. रिजवान, जिला महासचिव राधे कृष्ण तिवारी, जिल सचिव संगीता शर्मा, रंजीत निषाद जिला कार्यालय सचिव अमरीश अग्रवाल सदस्य अफरोज सिद्दीकी तौहीद राजिक इत्यादि प्रमुख रुप में उपस्थित हुए।

 जिला अध्यक्ष प्रयागराज मो.रिज़वान के दिशा निर्देशन पर व आए हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नवनियुक्त जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव केसरवानी का स्वागत व अभिनंदन किया।

वहीं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज जनपद के जिला कार्यकारिणी में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद अभिनव केशरवानी ने सबसे पहले इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सेराज अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज सिंह व पूर्वांचल प्रदेश महासचिव सलमान अहमद सिद्दीकी का आभार प्रकट किया एव जिला अध्यक्ष व सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

नवनियुक्त जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव केशरवानी ने आश्वासन देते हुए कहा वह अपने पद पर रहकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और पत्रकार एकता और अखंडता को कभी टूटने नहीं देंगे और सभी पत्रकार साथियों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झंडे के नीचे आने का आवाहन किया और कहा कि सभी सदस्य इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े ताकि पत्रकार एकता आवाज को बुलंद करते हुए पत्रकार पर हो रहे उत्पीड़न, हमलों और हत्याओं पर संघर्ष कर विराम व साथ ही साथ अन्य संगठनों को भी एक साथ मिलकर न्याय दिलाया जा सके।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments