बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता स्थित देसी शराब की दुकान पर शुक्रवार की देर शाम पंहुचे बाइक सवार बदमाशों ने शराब न मिलने पर सेल्समैन को गोली मार दी। जिससे सेल्समैन पवन राजभर (27) बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पवन राजभर दुकान बंद कर के घर निकल रहा था, इतने में शराब खरीदने पंहुचे पल्सर बाइक सवार तीन युवकों ने सेल्समैन पवन को दुकान खोलकर शराब देने को कहा। पर पवन ने दुकान बंद हो जाने की बात कह कर शराब देने से मना कर दिया।
शराब देने से मना करने पर हुई बहसबाज़ी के दौरान एक युवक ने सेल्समैन पवन राजभर पर फायरिंग झोंक दिया, जिससे वह घायल हो गया। संयोग अच्छा रहा कि गोली उसकी बाह को चीरती हुई निकल गयी। इसके बाद बदमाश वहां से सहतवार की तरफ भाग निकले।
सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल पंहुचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने घायल की तहरीर पर तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ 307 आइपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments