Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुवा समापन




रतसर,बलिया। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा के क्रीड़ा- परिसर में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 11 महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया ।




 बालक वर्ग में 10 टीमें व बालिका वर्ग में कुल 7 टीमें प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई । प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालक वर्ग में सतीश चंद्र कॉलेज, बलिया एवं दूजा देवी महाविद्यालय, रजौली, सहतवार के बीच खेला गया, जिसमें सतीश चंद्र कॉलेज, बलिया की टीम 49- 20 अंक से विजेता बनी । 




बालिका वर्ग का फाइनल मैच किसान  स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा एवं देवेंद्र पी जी कॉलेज, बेल्थरारोड के बीच खेला गया, जिसमें देवेंद्र पीजी कॉलेज, बेल्थरारोड की टीम ने किसान महाविद्यालय रकसा की टीम को 30-23 अंक के अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया । 

महाविद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक ललन सिंह तथा डॉo विवेक सिंह, सचिव, क्रीड़ा परिषद द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए संस्था के प्रबंधक लल्लन सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य हेतु  शुभकामनाएं दी तथा उन्हें जीवन में अनुशासन को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अशोक कुमार सिंह ने तथा संचालन डॉo रुदल कुमार सिंह ने किया। समस्त अभ्यागतो के प्रति आभार, आयोजन सचिव डॉo राजीव कुमार सिंह ने व्यक्त किया।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments