सिकन्दरपुर, बलिया। राजधानी दिल्ली में चल रहे आंदोलनरत किसानो की मांगो के समर्थन में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तहसील स्त्रीय गत 26 जनवरी को घोषित ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के क्रम में जनपद बलिया के समस्त तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में उक्त कार्यक्र्म को शांतिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया ।
उक्त कार्यक्र्म की सफलता एवं किसान आंदोलन को मिली मजबूती से घबराकर शासन के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा सिकंदरपुर थाना अंतर्गत 220 ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस जारी करना सरकार की तानाशाही का सबूत है । डा० इस्लाम ने कहा कि दिल्ली में आंदोलनरत किसानो कि मांगो के समर्थन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की सक्रिय भागेदारी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की चूलें हिला दी है । ऐसे में हम समाजवादी साथियों की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है ।
उन्होने कहा कि ट्रैक्टर का पंजीकरण कृषि कार्य के लिए ही होता है । ट्रैक्टर स्वामी अपने ट्रैक्टर से खेत जोते या फिर कृषि से संबन्धित कोई अन्य कार्य करे। उन्होने कहा कि आज मौजूदा परिवेश में आज देश का किसान अपने भविष्य को लेकर वर्तमान केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से असंतुष्ट है । जिसके कारण वह।
बाध्य होकर इस ठंड में भी लगातार दो माह से भी अधिक समय से आंदोलनरत है । और सरकार में बैठे तथाकथित किसान हितैषी नुमाइंदिगी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । जिसके चलते हम समाजवादी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य देश और प्रदेश से इन जन विरोधी ताकतों को उखाड़ फेकना है चाहे इसके लिए हम पर कितने भी झूठे मुकदमे लगा दिये जाये । उन्होने आंदोलन में शामिल हुए सभी क्रांतिकारी ट्रैक्टर मालिकों का आहवाहन करते हुए कहा कि ‘अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है’ तानाशाह हुकुमरानों के जुल्म से घबराना नहीं है।
आपके इस संघर्ष से समाजवादी पार्टी को एक नयी धार मिली है वह दिन दूर नहीं कि जब 2022 में आपकी इस जज्बे के बदौलत पुनः श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में एक लोकप्रिय सरकार बनेगी । उन्होने प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर उनको सत्ता का हुकुम ही बजाना है तो इस्तीफा देकर भाजपा कि सदयस्ता ग्रहण कर ले ।
भवदीय डा0 सैय्यद शुऐबुल इस्लाम
रिपोर्ट- नुरूलहोदा खान
0 Comments