Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी को 22 फरवरी को ज्ञापन सौंपेंगे बलिया के व्यपारी



बलिया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन आगामी 22 फरवरी को जिलाधिकारी को सौंपेंगे बलिया के व्यापारी।

फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक नगर के अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में आहूत की गई।
शनिवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखन लाल गुप्ता नें की। 

इस मौके पर वक्ताओं ने GST में नित किये जा रहे सुधार व व्यापारी वीमा को लेकर आपस में चर्चा किया।

अपनें सम्बोधन में राo, उo लखन लाल गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में अब तक काफी सारे वदलाव हो चूके है। 
लेकिन जीएसटी के प्राविधान को लेकर 26 फरवरी 2021 को फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल बाजार बंद के पक्ष में नहीं है।

हलांकि यह सच है कि GST से व्यापारियों की बहुत परेशानीयां बढ़ गयी है। 

जिस को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर आगामी 22 फरवरी को हम देश के पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन देंगे। 

हम सरकार तक अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाएंगे सरकार से साफ़ शब्दों में मांग है कि जीएसटी में अब तक 42 माह में एक हजार से अधिक शंसोधन हये चुके है।

इस मौके पर संयुक्त मंत्री रजनीकांत सिंह ने कहा कि अब इस GST के कानून को नये रूप में लिखना बहुत जरूरी है।
पुराने नियमों के कारण छोटे खुदरा व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। जिस के चलते छोटा व्यापारी मरने के कागार पर पहुंच गया है ।

इस कानून से व्यापारी निराश व हताश है। इसके आलावा व्यापारियों से आये दिन लूट, छिनौती, डकैती दुकानों में आग लगना और जान से मार कर लूटा जाना आम वात हो गया है। 
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मण्डल द्वारा पूरे भारत में तीन सौ रुपये व्यापारियों से लेने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से व्यापारी की सुरक्षा की दिशा में व्यापारी वीमा कराया जाय। जिसमें एक हजार में व्यापारी को पांच लाख रुपये का वीमा का लाभ मिलेगा।
बैठक, में जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी टुनटुन सर्राफ, जिला महामंत्री अंजनी सोनी, कोषाध्यक्ष उमेश, प्रान्तीय मंत्री लक्ष्मण सिंह प्रान्तीय युवा अध्यक्ष शमीम खां पान्तीय मंत्री राजेश कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सोनु कुमार



Post a Comment

0 Comments